स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चटकाए 10 विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली। भारतीय समय के अनुसार इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच मंगलवार की देर रात समाप्त हुआ। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी। 269 रनों से मैच जीतने के साथ-साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली इसी मैच के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड इस आइसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, इंग्लैंड की टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 शिकार किए। इस तरह उन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। इसी के दम पर वे अब ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया है।