प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई में दो बार करेंगे उत्तर प्रदेश का दौरा
वाराणसी के बाद जालौन में देंगे सौगातें
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई में दो बार उत्तर प्रदेश का दो बार दौरा करेंगे। उनका दो दौरा एक पखवारे यानी पन्द्रह दिन के अंदर ही होगा। इससे पहले प्रधानंमत्री तीन जून को लखनऊ व कानपुर और 16 मई को उत्तर प्रदेश के तीन जिलों के दौरे पर आए थे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई में उत्तर प्रदेश के दो दौरों में पहले सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 1200 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ 595 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन ने 1812.11 करोड़ रुपये की योजनाओं की लिस्ट जारी की है। इसमें 1220.58 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास और 591.53 करोड़ की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में नई शिक्षा नीति पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन का प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे। इसके बाद संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम पुर्ननिर्माण कार्य फेज वन की नींव रखने के साथ परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही साथ जनता को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क किया गया है। लोक निर्माण विभाग को पंडाल बनाने समेत अन्य कार्यों के टेंडर आदि को फाइनल करने तक का निर्देश दिया जा चुका है।