नर्सिंग छात्रा से रेप, मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
इंदौर। लसुडिय़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नर्सिंग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। लसुडिय़ा थाना टीआई संतोष दूधी के मुताबिक अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाली नर्सिंग छात्रा ने आदर्श पुत्र राजेश बारोड़ निवासी मालीपुरा उज्जैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। आरोपी आदर्श इंदौर की एक टू-व्हीलर कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के पद पर काम करता है। आरोपी शादी का झांसा देकर छात्रा का शोषण करता रहा। लिव इन में रहने के दौरान एक दिन छात्रा ने आदर्श का मोबाइल चैक किया। तो उसे एक अन्य महिला के साथ आदर्श का फोटो मिला। छात्रा ने पूछा तो आदर्श ने बात टालने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसे लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ। हालांकि इसके बाद आदर्श ने मान लिया कि ये उसकी पत्नी है। उसेन छात्रा से कहा कि वह जल्द ही उसकी पत्नी को तलाक देने वाला है। इसके बाद दोनों शादी कर लेंगे। इस बात पर पीडि़ता मान गई। छात्रा ने करीब 15 दिन पहले आदर्श से कहा कि उसकी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी होने वाली है। वह शादी करना चाहती है। छात्रा ने पूछा कि वह पत्नी को कब तलाक देगा। इस पर आदर्श तलाक देने से मुकर गया। दोनों के बीच विवाद के बाद छात्रा भंवरकुआ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रहने चली गई। यहां पहुंचकर आदर्श ने काफी विवाद किया। वो उसे अपने साथ ले जाने के लिए अड़ा हुआ था, लेकिन छात्रा जाने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आदर्श को हिरासत में ले लिया। पीडि़ता ने बताया कि साल 2021 में एक दोस्त के माध्यम से आदर्श से पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में सोशल मीडिया पर बातें शुरु हो गईं। मिलने का दौर चलता रहा। बीते साल 20 अगस्त को छात्रा के जन्मदिन पर आदर्श ने महालक्ष्मी नगर के स्पसे पार्क में पार्टी के बहाने उसे बुलाया। यहां केक काटने के ाबद आदश्र ने छात्रा से प्यार का इजहार किया। फिर उससे संबंधी बनाए। फिर शादी की बात कहकर उसके साथ लिव इन में रहने लगा।