आयकर की धाराओं में सुधार हेतु व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
रायबरेली। व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण को 10 सूत्रीय माँग-पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया। जिलाधिकारी की ओर से ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया एवं सम्बन्धित तक पहुँचाने का आश्वासन दिया दिये गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि आयकर की धारा 87-। की छूट अभी सिर्फ 5,00,000/- रूपये आमदनी वाले करदाताओं को दी जाती है। यह छूट सभी करदाताओं को दी जाये। शेयर तथा म्यूचुवल फण्ड को एक साल बाद बेचे जाने पर होने वाले प्राफिट पर 10 प्रतिशत कर हो हटाया जाना चाहिए। धारा 80-ब् के तहत मिलने वाली छूट 1,50,000/- रूपये से बढ़ाकर 2,00,000/- रूपये की जाये। शेयर से प्राप्त होने वाले क्पअपकमदक पर से टैक्स हटाया जाये। मेडिकल बीमा प्रीमियम पर मिलने वाली छूट 25,000/- रूपये से बढ़ाकर 50,000/- रूपये की जाये। आयकरदाताओं को कनाडा, अमेरिका व अन्य देशों की तरह स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधा निःशुल्क दी जाये, इससे आयकरदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि होगी। कार्पोरेट घरानों पर आयकर 22 प्रतिशत लागू है। साझीदारी फर्मो पर भी आयकर 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत किया जाये। आयकर छूट वर्तमान में प्रत्येक नागरिक के लिये 2,50,000/- रूपये है। इसे बढ़ाकर 4,00,000/- किया जाये। बिक्री पर टी.सी.एस. तथा खरीद पर टी.डी.एस. यह दोहरी टैक्स प्रणाली के बजाय सीधे खरीद पर टी.डी.एस. कटौती का प्रावधान होना चाहिए। बिक्री पर लगने वाले टी.सी.एस. को पूर्णतया खत्म किया जाना चाहिए। लेट रिटर्न जमा होने पर ब्याज दर 18 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत की जाये।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष सत्यांशु दुबे, युवा जिला महामंत्री अनुज त्रिवेदी, जितेन्द्र मौर्या, मो0 शाकिब कुरैशी, पवन अग्रहरि, आशु श्रीवास्तव, मो0 शाहिद रिलायंस, रंजन वर्मा, बाबू भाई आदि व्यापारी उपस्थित रहे।