शिंदे मजबूत; राउत की बागियों से अपील-लौट आओ

महाविकास गठबंधन से हो जाएंगे अलग

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता जा रहा है और इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के घर पर विधायक मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ शिवसेना में भगदड़ मची हुई है। एकनाथ शिंदे के साथ कुल 45 विधायक हो गए हैं। यह भी रिपोर्ट है कि शिवसेना के चार और विधायक सूरत से गुवाहाटी जाने की राह में हैं। श्री शिंदे ने गुवाहाटी के होटल में 42 विधायकों के साथ वीडियो भेजा है, जिसमें उनके समर्थक दिवंगत बाल ठाकरे और श्री शिंदे के नाम का नारा लगा रहे हैं। श्री शिंदे ने कहा कि उन्होंने शिव सेना पार्टी नहीं छोड़ी है, यह उनके विधायकों के नारों से भी स्पष्ट हो रहा है। बागी विधायक श्री बाल ठाकरे के नाम का नारा लगा रहे हैं।उधर, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बागी विधायक चाहेंगे, तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने को तैयार है। विधायक मुंबई वापस आकर बात करें, सीएम से चर्चा करें। अगर सभी विधायक चाहते हैं कि हम गठबंधन से बाहर आ जाएं, तो इस पर भी बातचीत होगी, लेकिन उनको आकर सीएम से बात करनी होगी।

Related Articles