एकनाथ शिंदे ,उद्धव ठाकरे पर लगाया गंभीर आरोप

गुवाहाटी। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। एक ओर बागी नेता और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी कैंप कर लिया है। तो दूसरी ओर सियासी संकट को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया और मातोश्री अपने परिवार के साथ लौट गये हैं. इस बीच बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे को खुली चिट्ठी लिखी है। एकनाथ शिंदे गुट ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुली चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाया है। शिंदे गुट ने अपनी चिट्ठी में लिखा, जब हिंदुत्व और राम मंदिर पार्टी के लिए अहम मुद्दे हैं तो पार्टी ने हमें अयोध्या जाने से क्यों रोका। आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा के दौरान विधायकों को बुलाया गया और अयोध्या जाने से रोक दिया गया गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने अपनी खुली चिट्ठी में गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, जब हम सीएम से नहीं मिल पाए, तो हमारे ‘असली विपक्ष’- कांग्रेस और राकांपा के लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलता था और यहां तक कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में काम के लिए पैसे भी दिया जाता था। बागी विधायकों ने अपनी चिट्ठी में उनके साथ अपमान किये जाने का आरोप लगाया। चिट्ठी में बागी विधायकों ने लिखा, राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बावजूद पार्टी के विधायकों को वर्षा बंगला (मुख्यमंत्री आवास) जाने का अवसर नहीं मिला. सीएम के आसपास के लोग तय करते थे कि हम उनसे मिल सकते हैं या नहीं। हमें अपमानित किया गया गुवाहाटी में कैंप कर रहे बागी विधायकों ने अपनी चिट्ठी में लिखा, हमारी हर समस्या एकनाथ शिंदे ही सुनते थे। उन्होंने आगे लिखा, राज्यसभा चुनाव में हमारे ऊपर क्यों अविश्वास किया गया। हमारे साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। पिछले ढाई महिने से शिवसेना विधायकों के लिए दरवाजे बंद किये गये। एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी से अपने समर्थक विधायकों के साथ एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में सभी 42 विधायक एक साथ नजर आ रहे हैं।

Related Articles