चार दिन बाद आने वाले हैं यूपी जेईई परीक्षा के एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने में महज 4 चार दिन बाकी हैं। एडमिट कार्ड 25 जून को जारी किए जाएंगे। इस तारीख से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने वाली है। इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन 75 जिलों में 1400 से अधिक केंद्रों पर होगा। शासन ने इस बार रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी दी है। 20 मई को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार रिकॉर्ड 667456 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया । इसमें से 295095 पुरुष और 372360 महिला आवेदक हैं। एक ट्रांसजेंडर ने भी बीएड के लिए आवेदन किया है।