शिमला में यूएस क्लब के पास सरकारी भवन में लगी आग
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में यूएस क्लब के पास एक सरकारी भवन में सोमवार को अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस भवन में बिजली बोर्ड का कार्यालय है। हालांकि अभी तक भवन में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भवन में लगी आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग बुझाने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं। फिलहाल स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग से काफी ज्यादा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।