श्रेयस अय्यर ने 40 रन की पारी खेलकर तोड़ दिया युवराज सिंह का रिकार्ड
नई दिल्ली । साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कटक में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मैच में सबसे बड़ी पारी श्रेयस अय्यर ने खेली और 35 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। अय्यर ने अपनी इस पारी के दम पर युवराज सिंह का एक रिकार्ड तोड़ कर उनसे आगे निकल गए। श्रेयस अय्यर का ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 मैच था और इसकी 34 पारियों में उन्होंने अब तक कुल 885 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली 34 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आ गए। इससे पहले 34 पारियों में 879 रन बनाकर युवराज सिंह चौथे नंबर पर थे, लेकिन अब वो पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पहले 34 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली 1327 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं इस मामले में 1293 रन बनाकर केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं सुरेश रैना 894 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। श्रेयस अय्यर की टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 38 मैचों में 36.87 की औसत से 885 रन बनाए हैं जिसमें एक भी शतक शामिल नहीं है। श्रेयस अय्यर का टी20 इंटरनेशनल करियर में बेस्ट पारी नाबाद 74 रन है।