33 वर्षीय मामा ने नौ साल की भांजी से किया दुष्कर्म
मंडी। छोटी काशी मंडी में एक कलयुगी मामा ने अपनी नौ वर्षीय भांजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मशार कर दिया है। मंडी में चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी की टीम के ध्यान में अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत यह मामला सामने आया, जिसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बल्ह थाना पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले कल चाइल्ड लाइन के माध्यम से बल्ह थाना में सूचना मिली थी कि एक नौ वर्षीय मासूम के साथ उसके 33 वर्षीय उसके मामा ने दुष्कर्म किया है। सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस ने आरोपी को आईपीएस की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने कहा कि आरोपी मंडी जिला के पैड़ी का रहने वाला है और कोई काम-धंधा भी नहीं करता है। पुलिस द्वारा आरोपी के इन्कम के साधनों का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है और आरोपी को जिला न्यायालय में पेश कर रिमांड आर्डर लिया जाएगा।