राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई के बीच बसपा पहुंची हाई कोर्ट

विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला

जयपुर, एजेंसी। बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की। इस याचिका में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में बसपा के छह विधायकों के विलय को चुनौती दी गई है।विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले को लेकर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। जज महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ इस मामले में आज सुनवाई करेगी।बताया जा रहा है कि बसपा द्वारा मंगलवार देर शाम ऑनलाइन याचिका दायर की गई है। याचिका में पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को गलत बताया गया है। कहा गया है कि बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है, इसका विलय प्रदेश स्तर पर नहीं हो सकता। विलय का निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर ही हो सकता है। ऐसे में स्पीकर ने विलय को गलत मंजूरी दी है। गौरतलब है कि सितंबर, 2019 में बसपा के छह विधायक लाखन सिह, जोगेंद्र अवाना, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, राजेंद्र गुढ़ा और संदीप कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसी बीच सचिन पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा ने फोन टेप कांड में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की तरफ से दर्ज एफआइआर रद करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। एसओजी ने 17 जुलाई को शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (के तहत राजद्रोह (124 ए) और आपराधिक साजिश (120 बी) के तहत एफआइआर दर्ज की थी। कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था।

Related Articles