ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल में विस्फोट, छात्रा घायल
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिले में केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा मंगलवार को ऑनलाइन कक्षा के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट होने से मामूली रूप से घायल हो गई। पुरी के आदर्शनगर इलाके में स्थित केंद्रीय विद्यालय के सातवीं की छात्रा रुप्सा पल्लई के मोबाइल फोन में उस समय विस्फोट हुआ, जब वह ऑनलाइन कक्षा के दौरान नोट्स बना रही थी। इस दौरान वह मामूली रूप से जख्मी हो गई। छात्रा ने कहा, ‘मुझे बाईं हथेली पर मामूली चोटें आई हैं। यह और भी बुरा हो सकता था।’ ओडिशा में सरकारी और निजी स्कूलों में लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। मोबाइल फोन तकनीशियनों ने कहा कि विस्फोट फोन के कुछ खराब हिस्से या ज्यादा गरम होने के कारण हुआ होगा।