उमरान मलिक को ब्रेट ली ने बताया पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज जैसा
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का बयान आया है। उनका कहना है कि इस गेंदबाज में अपना रफ्तार से और भी ज्यादा लोगों को प्रभावित करने की क्षमता है। पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज से उमरान की ली ने तुलना की है। आइपीएल के इस सीजन में उमरान ने कुल 22 विकेट हासिल किए और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तो उन्होंने 157 किमी की रफ्तार से गेंद भी डाली थी। ली बोले, “मैं तो उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि उमरान मलिक के अंदर काफी गति है जिसे अभी बाहर लाना है। वह एक प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ी है, टाप के खिलाड़ी हैं जो वैसे दौड़कर जैसे इससे पहले काफी सारे तेज गेंदबाज दौड़ लगाया करते थे। वकार यूनिस वो गेंदबाज हैं जिनका नाम मेरे दिमाग में आता है।रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार फिर से आइपीएल के नाकआउट मैच में हारकर बाहर हो गई। विराट कोहली का प्रदर्शन टीम के लिए चिंताजनक रहा वह लगातार रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। 16 आइपीएल मुकाबले में वह 341 रन ही बना पाए इस बारे में ब्रेट ली ने बात करते हुए कहा कि उम्मीद है जल्दी वापसी करेंगे। “विराट कोहली के बारे में बात करते हुए ली ने कहा, मैं तो विराट कोहली का एक बहुत ही बड़ा वाला फैन हूं, ठीक वैसे ही जैसे दुनियाभर में मौजूद हैं। मैं बस इस चीज की उम्मीद करता हूं कि उनको वो मौका मिले जिसकी तलाश है। उनको बस कुछ वक्त की जरूरत है। परिवार के साथ कुछ वक्त बिताएं, खुद को फिर से तैयार करें और उम्मीद करता हूं कि वह उनको दोबारा से शतक बनाते हुए देखेंगे।