सचिवालय में नौकरी के नाम कई के साथ ठगी, गिरफ्तार
नौकरी के नाम पर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र
लखनऊ। फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया है। सचिवालय में नौकरी के नाम सैकड़ों बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपये हड़पने वाले गिरोह का हजरतगंज पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से बड़ी मात्रा में विभिन्न सरकारी विभागों के नियुक्ति पत्र, सचिवालय पास व अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक आदमपुर बिरखम्भा, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी अमित कुमार शुक्ला ने साथियों के साथ मिलकर कई युवकों को झांसे में लिया था। सचिवालय के अलग अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से मोटी रकम ली थी। इसके बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था। पीडितों को जब ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने हजरतगंज पुलिस से संपर्क कर मामले की शिकायत की। इसके बाद अमित को जीपीओ पार्क के पास से दबोच लिया गया। गौरतलब है कि आरोपित सचिवालय में संविदा पर लिफ्ट मैन था, जिसे नौकरी से निकाल दिया गया था।