राज ठाकरे ने कहा- हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं

मुंबई : लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को अब तक हिरासत में लिया गया है. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुझे बताया गया है कि 1400-1500 मस्जिदों में से 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियम को तोड़कर लाउडस्पीकर पर अज़ान की गई. महाराष्ट्र पुलिस बताए कि आप इन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई करेंगे. आप हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ रहे हैं.

राज ठाकरे ने कहा कि हम देख रहे हैं कि कोर्ट ने जैसे कहा है वैसे कार्रवाई हो रही है या नहीं. या सिर्फ हमारे ऊपर कार्रवाई होगी. हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं. अगर मंदिरों पर (गैरकानूनी लाउडस्पीकर) है तो उसे भी निकालो. ये विषय सामाजिक है, ये धार्मिक विषय नहीं है.

उधर, पुणे के खलकर हनुमान मंदिर में महाआरती करने के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सचिव अजय शिंदे के साथ छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.

 

Related Articles