जैकलीन फर्नांडिस पर ED का बड़ा एक्शन, जब्त की 7.27 करोड़ रु की संपत्ति

हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में बार-बार निशाने पर आ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने जबरन वसूली केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने एक्ट्रेस के पास से 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. जब्त संपत्ति में से 7.12 करोड़ का फिक्स्ड डिपोजिट सपंत्ति भी शामिल है.

ईडी ने बताया है कि 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को 5.71 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिये थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को करीब 173,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था.

फिलहाल सुकेश राजनेता टीटीवी दिनाकरण से जुड़े पांच साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में शामिल है. ईडी ने उसे इस मामले के संबंध में 4 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

वहीं, पिछले साल सुकेश को ईडी ने गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय का अधिकारी बताकर दिल्ली के एक व्यवसायी की पत्नी से 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

 

Related Articles