देवरिया । बीआरडी कृषक इण्टर कॉलेज के शिक्षक का जुलाई 2021 से वार्षिक वेतन वृद्धि नही हुई और अगस्त 2021 के वेतन में भी वार्षिक वेतन वृद्धि नही दिया गया।।सिंतबर 2021 के वेतन में वार्षिक वृद्धि लगा कर शिक्षक का वेतन कार्यालय में प्रस्तुत किया ।इस प्रकार जुलाई 21 में कम हुआ 2574
अगस्त 21 में कम हुआ 2816
कुल मिलाकर ₹5390 का बिल जनवरी 22 में ही निकल गया जब शिक्षक ने इस सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग में इसकी शिकायत की तो लेखा विभाग ने एक माह से यही कह कर मामले तो टालते रहे कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने सब एरियर पुराना रोके हुए है यह कह कर की सब मार्च 22 के आखिर में पास होगा शिक्षक का वर्तमान सत्र का ही अवशेष है इसे मार्च में लेखा से पास कर कर सच्चिदानंद बाबू के पास भेज दिया गया मामले की जाँच करने पर बताया गया की सचिदानंद के एक सहायक ने बिल का टोकन बन कर कोषागार देवरिया चला गया है।लेकिन 31 मार्च 2022 बीत गया लेकिन आनन्द शंकर उपाध्याय का अवशेष रुपया नहीं मिला । उक्त आरोप आनन्द शंकर उपाध्याय , शिक्षक,बीआरडी कृषक इण्टर कॉलेज, भाटपाररानी, देवरिया ने लगाए। उन्होंने कहा कि 5390 रुपए लेने के लिए अब तक हजारों रुपए खर्च हो चुके है।

Related Articles