सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की नष्ट, बेतहाशा महंगाई से लोग परेशान :राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, बेरोजगारी और महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है और लोग इससे अब परेशान हो चुके हैं। राहुल ने साथ ही कहा कि बीजेपी चाहे तो भी भारत में लोगों को रोजगार नहीं दे सकती क्योंकि उन्होंने रोजगार देने वाले क्षेत्रों को नष्ट कर दिया है। उन्होनें कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीबों का पैसा छीनकर 3-4 सबसे बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने का है।