जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलने तक नहीं लड़ेंगे चुनाव: उमर अब्दुल्ला

जम्मू । पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रदेश उपप्रधान उमर अब्दुल्ला ने कसल ली है कि जब जममू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी, जिसने पिछले साल केंद्र सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, वह इसका हमेशा विरोध करती रहेगी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करना लोगों के हित में लिया गया फैसला नहीं बल्कि यह यहां के लोगों का अपमान है। उन्होंने घोषणा की कि वह तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे जब तक कि जम्मू-कश्मीर और लद्​दाख को फिर से राज्य का दर्जा नहीं दिया जाता। सोमवार को अंग्रेजी अखबार के लिए लिखे गए एक लेख में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रिहाई के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के कारणों का बिंदुवार खंडन करते हुए कहा कि एक साल बाद भी उनमें से कोई बदलाव नहीं आया है।

Related Articles