इराक में अमेरिकी दूतावास पर 12 बैलेस्टिक मिसाइल से हमला
बगदाद। इराक के उत्तरी शहर इरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर रविवार को कम से कम 12 मिसाइलों से हमले की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दूतावास में भारी तबाही मची है और अभी आग फैली है। अमेरिकी रक्षा अधिकारी के अनुसार शहर में पड़ोसी देश ईरान से ये मिसाइलें दागी गई हैं। इराक के अधिकारियों ने बताया कि कई मिसाइलों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया है। वहीं अमेरिका का दावा है कि इस हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही इस हमले में कोई हताहत हुआ है। इराकी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार हमले में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन आधी रात को हुए इस हमले में दूतावास को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना की जांच इराक सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार द्वारा की जा रही है। अधिकारी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका ने “इराकी संप्रभुता और हिंसा के प्रदर्शन के खिलाफ अपमानजनक हमले” की निंदा की है।इराकी अधिकारियों ने कहा कि यह हमला सीरिया के दमिश्क के पास एक इजरायली हमले के कई दिनों बाद हुआ है। बता दें कि उस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो सदस्य मारे गए थे और ईरान के विदेश मंत्रालय ने उस हमले की कड़ी निंदा करते हुए बदला लेने की बात कही थी। वहीं अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास स्थित सैटेलाइट प्रसारण चैनल कुर्दिस्तान24 ने हमले के तुरंत बाद का मंजर भी दिखाया जिसमें स्टूडियो के फर्श पर टूटे शीशे और मलबा साफ दिखाई दे रहा था।