शराब.. पहले से अधिक तबाह होंगे परिवार, टूटेंगे घर ,पीटी जाएगीं महिलाएं ,समाज की बिगड़ेगी सूरत : निगार फारूखी

गाजियाबाद। लायक हुसैन। एक सोशल वर्कर ने क्या खूब कही, आइये सुनें उनकी जुबानी, दरअसल हम बात कर रहे हैं जनसेवक निगार फारूखी की और यह कहना तनिक भी गलत नहीं होगा कि वास्तव में उन्होंने जो कहा है वह एक दम सटीक नजरिये से देखा और वही कहा। दिल्ली में 850 शराब के ठेके ,अब दिल्ली में 9,लाख लीटर शराब रहेगी उपलब्ध, हर गली मोहल्ले में, शराब सेवक को भटकने की आवयश्कता नहीं !!(एक पेटी के साथ एक free ) के Offer से बिगड़ी क़ानून वयवस्था ,, इसलिए अब एक सेवक को एक पर ही संतोष करना पड़ेगा !! अब नशामुक्ति केंद्र हो जाएंगे बंद,, पहले से अधिक तबाह होंगे परिवार ,टूटेंगे घर ,पीटी जाएगीं महिलाएं ,समाज की बिगड़ेगी सूरत !! शर+आब ,,यनि शर वाला आब (पानी) यनि बरबादी, तबाही,, फिर जन्म लेगा अपराध ,,लेकिन सरकारों को नज़र आ रहा है अपना मोटा राजस्व ,उसे जनता, समाज, परिवार से कोई लेना देना नहीं , जनसेवक टीम ने ऐसी ही महिलाओं से बात की .जनसेवक इन शराब पीड़ित महिलाओं को पूरा समर्थन देता है ,,,,महिलाओं का कहना है कि वह इस आबकारी नीति के ख़िलाफ़ आंदोलन करेंगी ,,,,,जनसेवक का उन्हें पूरा समर्थन।

Related Articles