जल्द बड़े परदे पर लौट रहे हैं शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका ने किया एलान
नई दिल्ली । साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से ही शाहरुख खान के फैंस उन्हें बड़े परदे पर देखने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। अक्सर ट्वीटर पर उनके फैंस उनकी आगामी फिल्मों के बारे में पूछते नजर आते हैं। अब शाहरुख खान ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया। लंबे समय से चल रही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ का पहला टीजर अब रिलीज हो चुका है, जिसे शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर ने पठान बनकर लौटे शाहरुख खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। अपने पहले टीजर के साथ ही शाहरुख खान ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की।पठान के टीजर की शुरुआत होती है जॉन अब्राहम के साथ, जो शाहरुख के किरदार के बारे में बताते हुए कहते हैं कि हम देश में धर्म और जाति के नाम पर नाम रखते हैं, लेकिन उसके पास ये कुछ नहीं था। जॉन के बाद दीपिका पादुकोण भी शाहरुख के किरदार के बारे में थोड़ा जानकारी देती हैं। जिसके बाद धमाकेदार एंट्री होती है पठान उर्फ शाहरुख खान की। हालांकि एक मिनट के इस टीजर में शाहरुख खान के लुक पर से पर्दा नहीं उठाया गया। उनकी एक धुंधली तस्वीर ही फैन्स के सामने आई। लेकिन इस टीजर से ये साफ है कि शाहरुख खान फिल्म में देश की रक्षा का जिम्मा उठाते हुए नजर आएंगे और रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे। शाहरुख खान ने अपने इस शानदार टीजर के साथ ही फैन्स को ये बताया कि उनकी ये फिल्म कब रिलीज हो रही है। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के साथ शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे पता है लेट हो गया है, लेकिन आप तारीख याद रखना, पठान का समय अभी से शुरू हो रहा है। 25 जनवरी साल 2023 में आप लोगों से सिनेमाघरों में मिलता हूं। इस टीजर के साथ शाहरुख खान ने अपने फैन्स को डबल सरप्राइज दिया। अपनी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ-साथ शाहरुख खान ने बताया कि उनकी फिल्म ‘पठान’ तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।