गाजियाबाद के लोगों को यूक्रेन से अपने वतन वापिस लाने के लिए मदद करेगा जिला प्रशासन
गाजियाबाद। लायक हुसैन। गाजियाबाद जिला प्रशासन की नई पहल लाएगी रंग, आपको बता दें कि इस पहल ने लोगों के भीतर प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक जाग गया है, इस समय यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापिस लाने के लिए आज गाजियाबाद प्रशासन ने भी पहल की है। गाजियाबाद प्रशासन यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं के परिजनों से लगातार संपर्क कर रहा है और छात्रों को वहां से वापस लाने में प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने एडीएम फाइनेंस का एक मोबाइल नंबर भी गाजियाबाद के लोगों के लिए जारी किया गया है। ताकि जिस किसी व्यक्ति को अगर कोई समस्या हो तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन की परिस्थितियों को देखते हुए वहां पर फंसे उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों एवं छात्रों से सम्पर्क स्थापित किया गया, और उन सभी को भारतीय दूतावास के माध्यम से सुरक्षित लाकर उनके गृह पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में जनपद गाजियाबाद के निवासी जोकि वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसे हुए हैं उनके परिजनों से जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त / राजस्व) गाजियाबाद के द्वारा मोबाईल फोन पर वार्ता की गई और उन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया कि सरकार द्वारा जल्द ही उनके परिजनों को यूक्रेन से दिल्ली वापिस लाया जायेगा तथा वहां से उनके घर गाजियाबाद पहुंचाया जायेगा। परिजनों से अपील की गई कि अपने बच्चों से निरन्तर सम्पर्क बनाए रखें और यदि कोई समस्या आती है तो अपर जिलाधिकारी (वित्त / राजस्व) के मोबाईल नम्बर 6307813521 पर अवगत कराने का काम करें।