छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर, विस्फोटक सामग्री हुई बरामद
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर, विस्फोटक सामग्री हुई बरामदरायपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में रविवार को दो महिला नक्सली ढेर हो गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि नईद थाना क्षेत्र के जाबेली गांव के पास जंगल में सुबह करीब छह बजे मुठभेड़ हुई, जब विभिन्न सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मियों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात राज्य की राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर स्थित जबेली, दुर्धा और मोसला गांवों की ओर अभियान शुरू किया था। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि रविवार की सुबह गश्त करने वाली टीम सशस्त्र उग्रवादियों के एक समूह से आमने-सामने आ गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद मौके से दो महिला नक्सली के शव, 12 बोर की एक बंदूक, एक नौ एमएम की पिस्तौल, कार्डेक्स वायर, विस्फोटक सामग्री और माओवादी से जुड़े अन्य सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में सुरक्षा बल भेजा गया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।बता दें कि कल ही बीजापुर में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने छह नक्सलियों को पकड़ा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से चार के पास से विस्फोटक बरामद किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने कहा कि इनकी पहचान सोनू कोरला (35), मुन्ना हपका (37), मंगल कोरसा (26) और सोनू हपका (27) और कोरसा सन्नू (30) के नाम से हुई है।