संजीत अपरहण-हत्याकांड: ऑडियो वायरल करके निलंबित इंस्पेक्टर कर रहा मानसिक उत्पीड़न
संजीत के पिता बोले
कानपुर। पैथोलॉजी कर्मी संजीत अपरहण-हत्याकांड में अब पीड़ित परिजनों पर ही दबाव बनाया जाना शुरू हो गया है। संजीत के पिता ने सोमवार को घर मिलने आए पूर्व डीजीसी क्राइम एवं सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव के सामने कहा कि सोशल मीडिया पर ऑडियो वॉयरल करके निलंबित इंस्पेक्टर उनके परिवार का मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। वहीं बहन और मां का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। पूर्व डीजीसी क्राइम व सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव संतोष सिंह ने सोमवार की दोपहर अपहृत संजीत के पिता चमन सिंह से मिलकर का हाल जाना