समाज को तोड़ने की हो रही कोशिश, संभलें : अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले के यहां बाबाजी की सरकार की बुलडोजर जाएगी या नहीं? उन्होंने तीसरे चरण के तहत इटावा की सैफई में वोट डालने के बाद उन्नाव और अयोध्या में जनसभा को संबोधित किया। उनके निशाने पर बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार रही. उन्होंने अपील की कि यह चुनाव संविधान बचाने का है। सरकार बनाकर यूपी को बदहाली से खुशहाली की ओर ले चलें। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च को यूपी की सरकार बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार ने सबका नाम बदलने वाले मुख्यमंत्री का ही नाम बदलकर ‘बुुुलडोजर बाबा’ कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में जो जितना बड़ा है, वह उतना बड़ा झूठा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद चल रही साइकिल की रफ्तार तीसरे चरण और तेज हो गई है। जो पहले कहते थे गर्मी निकाल देंगे। वे अब ठंडे पड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज समाज को बांटने की कोशिश हो रही है। मगर देश-प्रदेश में गंगा-जमुनी तहजीब की धारा बह रही है. वह इनकी साजिश से रुकने वाली नहीं है। उन्होंने तीन कृषि कानूनों को लेकर भाजपा की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि तीन काले कानून यदि लागू हो जाते तो किसानों का हक मारा जाता। किसान बर्बाद हो जाता। उन्होंने किसानों से भी पूछा कि भाजपा कहती आ रही थी कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन क्या किसी किसान की आय दोगुनी हो पाई? किसानों को समय पर खाद नहीं मिली। बोरी में चोरी हो गई। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती थी कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में चलेगा, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम इतने महंगे कर दिया कि अब नौजवान मोटरसाइकिल से भी नहीं चल पा रहा है। गरीबों के हक का पैसा अमीरों को देकर उनकी तिजोरी भरवाने का काम हो रहा है।