सोने के दाम उच्चतम स्तर पर
चांदी भी तेजी से रिकॉर्ड ऊंचाई पर
नई दिल्ली। घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को जबरदस्त उछाल के चलते चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 3,564 रुपये की भारी बढ़त के साथ 64,787 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। एमसीएक्स पर यह इस चांदी का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव सोमवार सुबह 10 बजकर 1 मिनट पर 3,372 रुपये की उछाल के साथ 65,977 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। यह एमसीएक्स पर इस चांदी का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।