कोरोना के इलाज के लिए बाजार आई में दो इंश्योरेंस पॉलिसियां
50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का मिलेगा कवर,पॉलिसी की राशि के भुगतान के 15 दिनों के बाद से इंश्योरेंस की अवधि शुरू होगी
नई दिल्ली। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के निर्देश पर सभी हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां कोरोना कवच और कोरोना रक्षक नामक पॉलिसी लांच कर रही हैं। अधिकतर इंश्योरेंस कंपनियों ने इन दोनों पॉलिसी को लांच कर दिया है या करने वाली हैं। दोनों ही पॉलिसी के लिए तीन प्रकार की अवधि तय की गई है। 105 दिन, 195 दिन और 285 दिन। अवधि और कवर के मुताबिक पॉलिसी की राशि तय होगी। 18-65 वर्ष आयुवर्ग के ग्राहक इन दोनों में से कोई भी पॉलिसी ले सकते हैं। कोरोना कवच के तहत 50,000 रुपये से पांच लाख तक, तो कोरोना रक्षक के तहत 50,000 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस की व्यवस्था की गई है। पॉलिसी की राशि के भुगतान के 15 दिनों के बाद से इंश्योरेंस की अवधि शुरू होगी। एक व्यक्ति के लिए एक ही इंश्योरेंस मान्य होगा। अलग-अलग कंपनियों से एक ही इंश्योरेंस लेने पर दूसरा अमान्य हो जाएगा। इस इंश्योरेंस को रिन्यू कराने का प्रावधान नहीं है। बीमा कंपनियों के मुताबिक कोरोना रक्षक पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस के भुगतान के लिए मरीज को 72 घंटे तक अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है। कोरोना से संक्रमण की रिपोर्ट सरकार से मान्यता प्राप्त लैब की होनी चाहिए। कोरोना रक्षक के तहत घर में इलाज होने पर कोई खर्च नहीं मिलेगा।