सीतापुर में दर्दनाक हादसा; कार-बोलेरो की भीषण टक्कर में मां,बेटी और भतीजे समेत चार की मौत
सीतापुर । महमूदाबाद- सिधौली मार्ग पर बोलेरो व कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार मां-बेटी व भतीजे सहित चार की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो व कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों के शवों को वाहनों को काटकर निकाला गया। महमूदाबाद पुलिस के अलावा आसपास गांवों के ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे रहे।कमलापुर के हमीरपुर में रहने वाले अजीत सिंह पुत्र रमेशचंद्र अपनी चाची सीमा सिंह पत्नी देशराज सिंह व चचेरी बहन रागिनी के साथ गोंडा से कार से घर वापस आ रहे थे। महमूदाबाद-सिधौली रोड पर वन विभाग कार्यालय के समीप अजीत की कार और सामने से आ रही बोलेरो में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की जानकारी मिली तो आसपास गांवों के ग्रामीण जमा हो गए। राहगीर भी बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर पहुंची महमूदाबाद पुलिस ने बोलेरो व कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। हादसे में कार सवार अजीत, उसकी चाची व चचेरी बहन की मौत हो गई। वहीं बोलेरो चालक सुरजीत पुत्र बाबूराम निवासी भेथरा, महमूदाबाद की मौत भी हो गई। प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हुई है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। वाहनों में फंसे शव निकाले गए । मृतकों की पहचान हो गई है। सूचना परिवारजन को दी गई है।विकास भवन में लिपिक थे अजीतः कोतवाल ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले अजीत सिंह विकास भवन में बाबू थे। परिवारजन के साथ गोंडा से वापस आ रहे थे। जानकारी पर पहुंचे परिवारजन ने बताया अजीत को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में जाना था। वहीं बोलेरो लेकर निकला सुरजीत किसी काम से लखनऊ एयरपोर्ट जा रहा था।हादसे के बाद प्रभावित हुआ यातायातः हादसे की जानकारी पर महमूदाबाद- सिधौली रोड पर आसपास गांवों के ग्रामीण व राहगीर, कोतवाली पुलिस के साथ बचाव कार्य मे लगे। भीड़ जमा हुई तो यातायात बाधित हो गया। बोलेरो व क्षतिग्रस्त कार भी सड़क पर ही है। वाहनों को किनारे से निकाला गया। मृतकों के शव निकालने के बाद बोलेरो व कार को सड़क से हटा दिया गया।