रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के पहले लुक में बोल्ड और ग्लैमरस नजर आईं कंगना राणावत

हाल ही में आगामी फीयरलेस रियलिटी शो ‘लॉक अप – बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ के लिए तेजतर्रार होस्ट के रूप में बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत के नाम की घोषणा की गई है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और तब से ही इसे लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी रुकंगना का लॉक अप जबर्दस्त ट्रेंड कर रहा है। एम एक्स प्लेयर एवं ऑल्ट बालाजी ने इस शो का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें कंगना राणावत ने एक संपूर्ण बॉस की तरह पोज दिया है, जिसमें वो बेहद बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। यह उनके फैंस के लिए एक ट्रीट से कम नहीं है! इस पोस्टर में कंगना एक जेल वाले सेटअप में पोज देती नजर आ रही हैं, और बैकग्राउंड में कुछ पुलिस वाले हाथों में चमचमाती हथकडि़यां पकड़े दिखाई दे रहे हैं, जो सभी कंटेस्टेंट्स को कैद करके भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के अब तक के सबसे बड़े रियलिटी शो का आगाज कर रहे हैं।
कंगना राणावत ने अपने सोशल मीडिया पर इस शो का फर्स्ट लुक पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘मेरे सामने आप सबको करना पड़ेगा नील (घुटने टेकना)! इस बैडएस जेल में होगा अत्याचारी खेल! कल सामने आएगा टीजर!’’ लॉक अप एक दिलचस्प कैप्टिव रियलिटी शो है, जिसमें आपको आपकी सीट से बांधे रखने के लिए सारे मसाले मौजूद हैं। एक डेरिंग सेलिब्रिटी होस्ट, अनोखे टास्क, ड्रामा से भरपूर लड़ाइयां और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स, जो जेल में बचे रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे। ये सारी खूबियां मनोरंजन का एक परफेक्ट मिश्रण साबित होंगी।एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर इस शो को चैबीसों घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम करेंगे, जिसमें दर्शक कंटेस्टेंट्स के साथ सीधे इंटरेक्ट कर सकेंगे। दर्शकों को यह अधिकार भी होगा कि वो अपने चुने गए कंटेस्टेंट्स को सजा या इनाम दें या फिर उनके लिए ‘खबरी’ बन जाएं। एंडेमोल शाइन इंडिया के निर्माण में बने इस शो का प्रीमियर 27 फरवरी से एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर होगा।

Related Articles