माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार ने बेच डाली पीडीए की जमीन, बुजुर्ग महिला परेशान
प्रयागराज । माफिया अतीक अहमद भले ही जेल में बंद हैं, लेकिन उसके रिश्तेदार और गुर्गे लोगों को ठगने का काम लगातार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की जमीन को भी अपनी बताकर बेच दी गई। ऐसा ही एक मामला धूमनगंज में सामने आया है। राजरूपपुर निवासी बुजुर्ग वीणा श्रीवास्तव ने धूमनगंज थाने में अतीक के रिश्तेदार नवी अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसने वर्ष 2016 में नवी अहमद से एक जमीन खरीदी थी। जब उस पर निर्माण कार्य शुरू करवाया तो पीडीए ने अपनी बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। तब वह परेशान हो गईं और अपने पति के साथ नवी के पास गईं। नवी ने धमकाते हुए कहा कि अगर जमीन चाहिए तो पांच लाख रुपये देना पड़ेगा। उसने खुद को अतीक का रिश्तेदार बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। वीणा का यह भी आरोप है कि नवी भू-माफिया और दबंग है। उसने पैसा के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पीडीए की जमीन बेची है। फिलहाल इंस्पेक्टर धूमनगंज अनूप सिंह का कहना है कि मुकदमा कायम कर विवेचना की जा रही है।माफिया अतीक के गुर्गे नूर हमजा की तलाश शुरू हो गई। करेली पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास के साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। अब तक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि नूर हमजा अपने कुछ साथियों के साथ जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता है। वह कई लोगों से जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है। साथ ही माफिया अतीक से भी उसके काफी पुराने संबंध है। उसके मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है, ताकि अतीक से जुड़े किन-किन लोगों से उसका किस तरह से संपर्क है। इसकी जानकारी भी मिल सके। नूर हमजा मरियाडीह का रहने वाला है, लिहाजा उसके प्रधान आबिद और उसके दामाद जैद खालिद से हो सकते हैं। इसकी भी छानबीन चल रही है। फिलहाल थानाध्यक्ष करेली अनुराग शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आपराधिक इतिहास के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नूर हमजा के खिलाफ हाईकोर्ट के अधिवक्ता मो. उमर खान ने जमीन के नाम पर 27 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।