विदेशी घुसपैठियोें को चुन चुन कर निकाला जाएगा : नंदकिशोर गुर्जर
गाजियाबाद, लोनी। लायक हुसैन । भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक नंदकिशोर ने कहा 10 मार्च के बाद लोनी में छिपकर रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानी आदि विदेशी घुसपेठियों को चुन चुन कर देश से निकाला जाऐगा। विधायक ने कहा कि लोनी के अपरकोट मौहल्ले में स्थित एक धार्मिक स्थल को वापस उसके पुराने स्वरुप में लाया जाऐगा। लोनी में पूर्व में कब्जा की जा चुकी करीब तीन हजार बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराकर जन प्रयोजन के कार्यों में उपयोग किया जाऐगा। विधायक सोमवार को प्रेसवार्ता कर रहे थे। पत्रकारों के पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान उक्त कार्य पूर्ण न करने के सवाल के जबाव में विधायक ने कहा कि अभी तक वह धार्मिक स्थल व सरकारी भूमि के पुख्ता सबूत एकत्र कर रहे थे। उन्होने कहा कि लोनी में शिक्षा,चिकित्सा,सड़क,बिजली ,पानी आदि की व्यवस्था सुदृढ हुई है। पांच वर्ष के दौरान कानून व्यवस्था दुरुस्त रही है। अपराधी लोनी में भूमिगत हो गए थे, लेकिन चुनाव में दोबारा से सभी अपराधी एकजुट हो गए है तथा जाति धर्म की राजनीति से सत्ता पर काबिज होकर लोनी में भय व अपराध का माहौल बनाना चाहते है, लेकिन लोनीवासी उनके मंसूबे कभी पूरे नही होने देंगे।