टोना-टोटका करने के संदेह में पीटकर महिला को किया मरणासन्न, हालत गंभीर
मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई
श्रावस्ती। महिला पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाते हुए शनिवार की रात दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर महिला को मरणासन्न कर दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामला सिरसिया थानाक्षेत्र के आदिवासी थारू बाहुल्य मोतीपुर कला गांव के ढोढ़पुरवा का है। दरअसल, देर रात ढोढ़पुरवा गांव की श्यामपती अपने घर में सोई हुई थी। उसके पति सुखलाल ससुराल गए थे। इसी दौरान गांव के सुशील, अनिल, कमला, तुलाराम आदि लोग उनके घर पर चढ़ आए और कमरे में सो रही श्यामपती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए। थोड़ी देर में पति भी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणाों को जुटता देख आरोपित मौके से फरार हो गए। पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।