कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के पक्ष में प्रियंका गांधी आज पहुंची गाजियाबाद
सुशांत गोयल लखनऊ के करीब पहुंच चुके हैं ऐसा लोगों का अनुमान है
गाजियाबाद। लायक हुसैन। एक संदेश ब्यूरो। प्रियंका गांधी जी के आगमन पर गाजियाबाद में लोगों के अंदर आज जो उत्साह देखने को मिला वह चौंकाने के लिए काफी है और इस ओर इशारा दर्शाता है कि इस बार गाजियाबाद शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल लखनऊ के करीब पहुंच चुके हैं, यह एक अच्छे नेता नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान की पहचान है जिसे हम सबको कभी भूलना नहीं चाहिए, चूंकि जो दिखता है उसे नकारा नहीं जा सकता आपको बता दें कि गाजियाबाद शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल उस शख्स के बेटे हैं जिनसे समूचा गाजियाबाद भलीभांति परिचित है चूंकि वह सबके लिए बेहतर विकल्प चुनते रहे और नगर निगम चुनाव जीतने से लेकर उनका सफर सांसद तक का रहा लेकिन कभी भी उन्होंने घमंड नहीं किया, यही सोचकर शायद गाजियाबाद शहर सीट के वासी उन्हें इस बार लखनऊ के करीब लेकर पहुंच गए अब आने वाली 10 फरवरी को जनता देगी अपने मतों से जबाब, और आने वाली 10 मार्च को किसके सिर बंधेगा सेहरा यह बात अहम होगी, लेकिन माहौल बड़ा ही रोचक माहौल बन गया है इस बार और सुशांत गोयल इस बार हो सकते हैं गाजियाबाद के विधायक यह बात इसलिए नजर आ रही है चूंकि जनता जनार्दन है।