कांशीराम कालोनी में निर्दलीय प्रत्याशी पिंटू का खुला चुनाव कार्यालय
गाजियाबाद , एक संदेश ब्यूरो/ लायक हुसैन। गाजियाबाद शहर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पिंटू सिंह ने प्रताप विहार की कांशीराम कालोनी में खोला चुनाव कार्यालय आपको बता दें कि पिंटू सिंह वर्तमान में वार्ड 35 के निर्दलीय पार्षद हैं, वहीं अपने वार्ड में जनता के बीच अच्छी खासी पकड़ रखने के चलते उन्हें जनता ने चुनाव लड़ने के लिए किया मजबूर, पिंटू सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड की जनता के लिए वह सब विकास कार्य किए जिनसे जनता बंचित थी, इस दौरान कांशीराम कालोनी में निर्दलीय प्रत्याशी पिंटू सिंह का लोगों ने समर्थन किया और कहा कि वह हर तरह से एक गरीब प्रत्याशी के साथ हैं चूंकि जो भी अब तक विधायक बना वह दोबारा जनता के बीच नहीं आया और इसी के साथ कोरोना काल जैसी भयावह स्थिति में भी हमारे विधायक एवं स्वास्थय राज्य मंत्री अतुल गर्ग जी हमारे बीच नहीं आए, ऐसा कहना है कांशीराम काॅलोनी वासियों का लोगों ने पिंटू सिंह को आश्वासन दिया कि हम तुम्हारे साथ हैं