सुशांत गोयल के लिए सचिन पायलट ने किया चुनाव प्रचार
गाजियाबाद की सीट से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल मारेंगे बाजी
गाजियाबाद, लायक हुसैन। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए जनसंपर्क किया। सबसे पहले सचिन पायलट ने घंटाघर एवं आसपास के बाजारों में कारोबारियों से मुलाकात की, और पुराने शहर के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने शहर के विकास के लिए लोगों से सुशांत गोयल को वोट करने की अपील की। सचिन पायलट ने लोगों को विश्वास दिलाया की कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल अपने पिता स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल के पदचिन्हों पर चलकर शहर का विकास कराएंगे उन्होंने कहा कि समूचा गाजियाबाद इस बात को भलीभांति समझता है और जानता है कि सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी ने अपने कार्यकाल में किसी भी सख्श को निराश नहीं किया होगा और ठीक उसी तरह सुशांत गोयल भी आप सबकी सेवा करेंगे चूंकि वह आप सबके लिए लगातार आवाज उठाने का काम कर रहे हैं इस बात को आप सब बेहतर समझते होंगे, इस मौके पर सतीश त्यागी, सुरेंद्र शर्मा, आशीष प्रेमी, पार्षद पति विजय गोयल, बलराम शर्मा, अनिल शर्मा, एहसान अली, संजीव शर्मा, राकेश कुमार, नीरज शर्मा, विनोद पंडित, पार्षद अजय शर्मा, मांगेराम त्यागी, अक्षय वीर, राजकुमार शर्मा, अनिल कसाना, कुलदीप कुमार, पहलवान, सतीश गुप्ता, महेंद्र गौतम, विजय पाल चौधरी, बबलू सेन, राकेश त्यागी, सरदार जगमोहन सिंह, पूजा गोयल, निधि अग्रवाल, पूजा चड्ढा, रोमा गुप्ता, नीरू गर्ग, बबीता सिंह सहित आदि लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।