सिक्किम में कोरोना से हुई पहली मौत
74 साल के व्यक्ति की गई जान
सिक्किम। सिक्किम के रोंगली गाँव के एक 74 साल के व्यक्ति की रविवार सुबह एसटीएनएम अस्पताल में कोविड -19 से मौत हो गई। सिक्किम में कोरोना महामारी से होने वाली ये पहली मौत है। सिक्किम में 23 मई को कोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया था, रविवार से पहले राज्य में कोरोना से होने वाली कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई थी। राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक सह सचिव, पेम्पा त्सेरिंग भूटिया ने कहा, “शनिवार को मरीज़ को भर्ती किया गया था और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई थी।” राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया, “74 साल के मरीज़ हाइपरटेंशन, शुगर और लूज़मोशन से जूझ रहे थे” ऐसी खबरें भी थी कि एक अन्य व्यक्ति की भी अस्पताल में मौत हो गई, लेकिन उसकी कोविड -19 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।बढ़ते मामलों पर चिंता के बीच सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन को अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन के विस्तार की संभावना है। लॉकडाउन लागू करने के निर्णय की घोषणा सिक्किम में तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के बीच अचानक हुए हमले से हुई। कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट ज़ोन के रूप में घोषित किया गया है।