चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ चेकिंग अभियान तेज

लखनऊ । चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने के साथ ही पुलिस व आयकर विभाग समेत अन्य एजेंसियों ने काले धन पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। चेग बढ़ने के साथ ही अब सोना-चांदी का दो नंबर का कारोबार करने वाले भी पुलिस के हत्थे चढ़ना शुरू हो गए हैं। पुलिस ने अब तक चेकिंग के दौरान 42 किलो से अधिक सोना व चांदी बरामद किया है। विधानसभा चुनाव के दौरान उडऩ दस्तों की सक्रियता बढऩे से काले धन की बरामदगी भी बढ़ रही है। चुनाव में अब तक 8.76 करोड़ रुपये अधिक रकम पकड़ी जा चुकी है। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने 115.12 करोड़ रुपये जब्त किये थे। जबकि 76.5 किलो सोना व 383 किलो चांदी भी बरामद की गई थी। 2019 के लोकसभा के चुनाव के दौरान 37.91 करोड़ रुपये बरामद किये गये थे। इसके अलावा 123.92 किलो सोना व 425 किलो से अधिक चांदी बरामद की गई थी।

Related Articles