स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम गोरखा में पंचायत भवन का किया लोकार्पण
रायसेन । स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जिले की गैरतगंज तहसील के तहत ग्राम पंचायत गोरखा में 14.48 लाख रूपए की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि पंचायत भवन के बन जाने से ग्राम वासियों को पंचायत से संबंधित जानकारियों और योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर सुगमता से मिल सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत है। कोरोना महामारी के दौर में भी क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए गए हैं। जिले के साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेण्डर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत निरामयम, मुख्यमंत्री बाल कल्याण, रोजगार के क्षेत्र सहित अनेक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।