अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मुलायम सिंह से लिया आशीर्वाद
समाजवादी पार्टी छोड़ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाली अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। अपर्णा ने मुलायम सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लेती फोटो ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अपर्णा ने ट्वीट में लिखा है- भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया। फोटो में मुलायम सिंह यादव अपर्णा को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को अपर्णा यादव ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। उस दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रया में कहा था कि नेताजी ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की। उधर, अपर्णा यादव ने कहा था कि वह परिवार से विमुख होकर कोई बात नहीं कहेंगी। उन्होंने कहा था कि वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और सभी बड़ों का आशीर्वाद लेकर आई हैं। अपर्णा के बाद कल मुलायम सिंह यादव के एक और रिश्तेदार ने सपा छोड़ दी थी। मुलायम के साढ़ू और अखिलेश के मौसा पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने अखिलेश यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि नेताजी को अखिलेश यादव ने बंधक बनाकर रखा है। उन्होंने यह भी कहा था कि सपा में अब गुंडों का बोलबाला है। प्रमोद गुप्ता ने कहा, ‘हमारे नेता मुलायम सिंह यादव और शिवपााल यादव को अखिलेश ने बहुत प्रताड़ित किया है। समाजवादी विचारधारा को किनारे कर दिया। जो मुलायम को गाली देते हैं उन्हें पार्टी में ले रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी की विचारधारा कहां जाएगी?बीजेपी में शामिल होने पर अपर्णा ने कहा कि वह परिवार से विमुख नहीं हैं। सभी बड़ों का आशीर्वाद है। भाजपा में शामिल होने को विचारधारा की बात बताते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं स्वतंत्र हूं। मुझे पता है मुझे क्या करना है, इसलिए बीजेपी में आई हूं। बीजेपी के भी सभी बड़ों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। वह जरूर मेरे लिए कुछ अच्छा करेंगे। अपर्णा से जब यह यह पूछा गया कि यदि आप चुनाव लड़ती हैं तो क्या मुलायम आपके लिए प्रचार करेंगे तो अपर्णा ने कहा कि मुझे उनका आशीर्वाद प्राप्त है। बाकी बातें बाद की हैं। अपर्णा यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके लिए राष्ट्रधर्म सबसे ऊपर है। बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने राष्ट्र को हमेशा अपना धर्म माना है। हमेशा राष्ट्र के लिए ही फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मैं बहुत प्रभावित हूं। उनकी नीतियां मुझे नैतिक रूप से अच्छी लगती हूं। इन्हीं कारणों से आज भाजपा ज्वाइन की है। यह पूछे जाने पर कि क्या अखिलेश यादव और सपा राष्ट्रधर्म का निर्वहन नहीं करती?, अपर्णा यादव ने कहा कि वह परिवार से विमुख होकर कोई बात नहीं कहना चाहतीं। मेरा निजी विचार है कि पिछले पांच वर्षों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह काम किया है। जितनी योजनाएं चलाई हैं, वे प्रभावशाली हैं।