हिमाचल में पहली बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर
शिमला। नए साल की पहली बर्फबारी मंगलवार को दर्ज की गई। प्रदेश के लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, मंडी, कांगड़ा और चंबा जिला की ऊंची चोटियों ने मंगलवार की सफेद चादर ओढ़ ली, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर चलता रहा। राजधानी शिमला में भी दिन भर बारिश होती रही, हालांकि पर्यटक व स्थानीय लोगों की बर्फबारी देखने की लालसा फिलहाल पूरी नहीं हो पाई। जनजातीय जिला किन्नौर के मध्यम व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो गया है, जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। किन्नौर में पर्यटन स्थल छितकुल, रकछम, सांगला, नाको, कोठी, पांगी, रिकांगपिओ आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही, जिससे यहां ठंड में भारी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल सहित लाहुल और मनाली के ऊंचे इलाकों में सोमवार रात से जारी बर्फबारी के कारण अटल टनल को यातायात के लिए बंद कर दिया है। मनाली प्रशासन व पुलिस ने सोलंगनाला से आगे सैलानियों के वाहनों को ले जाने के लिए रोक लगा दी। आपातकालीन स्थिति में ही लाहुल व पांगी के स्थानीय लोगों को फोर-बाई-फोर वाहन में आगे जाने की अनुमति मिलेगी, जबकि सैलानियों को आगे नहीं छोड़ा जाएगा। प्रशासन ने मौसम विभाग के यलो अलर्ट के अनुसार ऊंचे इलाकों का रुख नहीं करने की सलाह दी है। लाहुल के कई रिहायशी इलाके और मनाली की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। मंगलवार को मनाली शहर में भी कुछ देर के लिए बर्फ के फाहे गिरे। सिस्सू और कोकसर में तीन से चार इंच तक बर्फ गिरने की सूचना है। उधर, करीब एक फुट ताजा हिमपात के चलते जलोड़ी जोत मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है, जिसके चलते कुल्लू-आनी मार्ग का इस्तेमाल करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। शिमला जिला के कुफरी व नारकंडा में भी बर्फबारी के बाद फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में रामपुर के लिए जाने वाले बसों को वाया सुन्नी व तत्तापानी से होकर भेजा जा रहा है। उधर, ऊंची चोटियों पर ताजा बारिश व बर्फबारी से हिमाचल में तापमान में सुधार आया है। इससे पहले जहां प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में चल रहा था, तो वहीं अब लाहुल-स्पीति के केलांग को छोड़कर किसी भी क्षेत्र में तापमान माइनस में नहीं है। केलांग में न्यूनतम तापमान -4.9 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में 1.7 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 7.0, सुंदरनगर में 7.6, सोलन में 4.9, धर्मशाला में 4.2, मनाली में 5.0, कुफरी में 4.0, बिलासपुर में 6.0, हमीरपुर में 7.2 और चंबा में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग शिमला के निदेशक डा. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल में बुधवार को भी भारी बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट रहेगा। यह अलर्ट शिमला, मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला के लिए जारी किया गया है। ऐसे में राजधानी शिमला सहित अन्य जगहों पर जहां अभी बर्फबारी नहीं हुई है, वहां भी हिमपात होने के आसार है। प्रदेश में नौ जनवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।पिछले काफी समय से प्रदेश में बारिश व बर्फबारी नहीं हो रही थी, ऐसे में प्रदेश में सूखे की स्थिति बनी हुई थी। अब बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू होने से किसानों व बागवानों को काफी राहत मिली है। बर्फबारी से बागीचों में नमी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा सर्दी बढ़ने से सेब के पौधों के लिए आवश्यक चिलिंग ऑवर पूरे होने की उम्मीद है। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश होने से किसान फरवरी और मार्च महीने में उगाई जाने वाले नकदी फसलों के लिए भी खेत तैयार कर पाएंगे।