कारगिल दिवस: भारत देता है मुंहतोड़ जवाब : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक फिर पाकिस्तान और चीन को फिर चेताया है। राजनाथ ने कहा कि भारत पहले हमला नहीं करता है, लेकिन हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देने से भी पीछे नहीं हटता। यह बात देश के वीर जवानों के नाम जारी संदेश में कही। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे थे। राजनाथ सिंह के साथ वहां तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।देश आज कारगिल विजय दिवस की सालगिरह मना रहा है। विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर पूरा देश भारत के वीर सपूतों के अदम्य साहस और कुर्बानी को याद कर रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को नमन किया।विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम 1999 में हमारे देश की रक्षा करने वाले सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं। उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।