जाम से निजात के लिए पुराने शहर में पार्किंग स्थल बनाने पर मंथन

प्रयागराज । प्रयागराज स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक में जेब्रा क्रासिंग पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था, शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो की ध्वनि साहित्यकारों, महापुरुषों की जीवनी पर आधारित होने, जाम से निजात के लिए पुराने शहर में मोती पार्क और जीरो रोड में पार्किंग निर्माण कराने समेत कई सुझाव दिए गए। सांसद केशरी देवी पटेल ने बैठक में शहर में रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था बढ़ाने, नए पुल के नीचे काली मंदिर के समीप स्ट्रीट लाइट लगवाने और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के समीप तिराहे पर दुर्घटना से बचाव के लिए डायवर्जन का सुझाव दीं। महापौर अभिलाषा गुप्ता ने लाइट एंड साउंड शो में धार्मिक, साहित्यिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षिक परिवेश के साथ देश को आजादी दिलाने में सहयोगी महापुरुषों को शामिल करने का सुझाव दीं। उन्होंने कहा कि जहां पर वेंडिंग जोन बन गए हैं, उसे लोगों को आवंटित कर दिया जाए।गोबर गली में ओपेन एयर जिम, पब्लिक बाइक शेयरिंग के लिए अन्य स्थानों पर स्टेशन बनाने के भी सुझाव दिए गए। शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने लाइट एंड साउंड शो में आदि शंकराचार्य द्वारा कुंभ की स्थापना करने आदि का सुझाव दिया। कहा कि उनके क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत 13 सड़कें बन रही हैं। इन सड़कों का काम फरवरी तक पूरा कराने पर जोर दिया।प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवगत कराया कि पन्ना लाल रोड, तेज बहादुर सप्रू मार्ग, लोहिया मार्ग, मिशन रोड और सुभाष नगर में बनने वाली सड़कें जनवरी माह में पूरी हो जाएंगी। बाकी आठ सड़कों का काम फरवरी में पूरा हो जाएगा। ट्रैफिक पार्क का निर्माण कराने का भी मुद्दा उठा। प्राधिकरण की तरफ से अवगत कराया गया कि डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो गई है। बैठक का संचालन कर रहे मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि रंजन ने कहा कि स्मार्ट सिटी की गाइड लाइन के मुताबिक सुझावों पर अमल किया जाएगा। बैठक में पीडीए के मुख्य अभियंता मनोज कुमार मिश्रा, निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग शामिल थे।

Related Articles