60 हजार युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट दिए गए
लखनऊ। पिछले चुनाव के लोक कल्याण संकल्प पत्र की महत्वाकांक्षी घोषणा को पूरा करते हुए योगी सरकार प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट दे रही है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर लखनऊ में इसकी शुरुआत करते हुए 60 हजार युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट दिए गए। कविता की पंक्तियों ‘नए युग का सृजन युवकों तुम्हारे हाथ में है…’ के माध्यम से युवाओं का प्रोत्साहन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापुरुषों के महिमागान के साथ युवाओं को उनकी क्षमता-शक्ति का स्मरण कराया। प्रदेश को नंबर एक बनाने में सहयोग मांगा और सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना तंज कसा कि बारह बजे सोकर उठने वाले, वैक्सीन पर गुमराह करने वाले युवा नहीं, वह टायर्ड और रिटायर्ड हैं। राजधानी के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में शनिवार को आयोजित प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में सभी जिलाें से युवा आए थे। एक करोड़ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कुछ युवाओं को टैबलेट-स्मार्टफोन अपने हाथ से देकर मुख्यमंत्री ने किया। यहां कुल 60 युवाओं को इनका वितरण किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए योगी ने कोरोना काल के दौरान कोटा से प्रतियोगी छात्रों को वापस लाए जाने का प्रसंग याद दिलाया। कहा कि तभी तय कर लिया था कि प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उसी दौरान तमाम गांवों में युवाओं से बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि स्मार्टफोन, टैबलेट या इंटरनेट सुविधा न होने की वजह से छात्र आनलाइन क्लास नहीं ले पाए। यही सोचकर एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जा रहे हैं। यह सिर्फ स्नातक और परास्तनक के छात्र ही नहीं, बल्कि दस हजार प्रतियोगी छात्रों को भी दिए जा रहे हैं।