मनाली में अटल की प्रतिमा स्थापित, मालरोड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया अनावरण
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के मालरोड पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वप्त अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा स्थापित हो गई है। शनिवार को अटल जयंती पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कांसा (गन मेटल) की प्रतिमा पर 43 लाख 70 हजार रुपए का बजट खर्च किया गया है। मनाली के मालरोड के शुरुआत में ही रामबाग चौक के समीप विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद जयराम ने प्रीणी स्थित अटल निवास में आयोजित कार्यक्रम में भी पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल टनल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, पूर्व सासंद महेश्वर सिंह, उपायुक्त आशुतोष गर्ग व एसपी गुरदेव शर्मा मौजूद रहे।