कश्मीर में एएसआइ के हत्यारे सहित पांच आतंकी मार गिराए, एक दिन में शोपियां, पुलवामा व बिजबिहाड़ा में तीन मुठभेड़

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में शनिवार तड़के चार बजे शुरू हुई गोलियों की गूंज आधी रात के बाद तक जारी रही। इस दौरान हुई तीन मुठभेड़ों में पांच आतंकी मारे गए। इनमें तीन दिन पहले पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) की हत्या करने वाला इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर का आतंकी फहीम बट भी शामिल है। इसके अलावा अंसार उल गजवात हिंद का सात लाख का इनामी नदीम, आइईडी बनाने में माहिर आदिल और आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकी सज्जाद और बासित भी शामिल हैं। बासित 22 दिन पुराना आतंकी है। मारे गए आतंकियों के पास से चार एसाल्ट राइफलें व अन्य साजो सामान भी मिला है।पहली मुठभेड़ जिला शोपियां के चौगाम में हुई और इसमें दो आतंकी मारे गए। दूसरी मुठभेड़ लगभग 12 घंटे के अंतराल पर जिला पुलवामा के हरदूमीर में करीब 30 मिनट चली और इसमें अंसार उल गजवात हिंद के दो आतंकी मारे गए। तीसरी मुठभेड़ रात करीब साढ़े आठ बजे अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के खुशरोई कलां में हुई, जो देर रात तक चली। बीते दो दिनों में दक्षिण कश्मीर में चार मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिनमें छह आतंकी मारे गए हैं।

Related Articles