बाजार में लौटी रौनक, बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में आज रौनक लौट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले हैं। आज सुबह 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला। ओपनिंग के 15 मिनट बाद यानी 9:30 तक बाजार में और बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 609.86 अंकों की बढ़त के साथ 56,445.99 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 173.00 की तेजी के साथ 16,787.20 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में आज सुबह HCLtech के शेयरों में सबसे अधिक 2.63%, टाटा स्टील 2.47% चढ़े। वहीं, विप्रो, टायटन सहित 28 कंपनियां हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रही थी। आज सुबह कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ निफ्टी में सुबह टायटन, ICICI बैंक का शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है।