सीमा सड़क संगठन में निकली 354 गाड़ी मेकेनिक, चित्रकार और अन्य पदों की भर्ती, देखें नोटिफिकेशन
नई दिल्ली। बीआरओ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। रक्षा मंत्रालय के अधीन सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सामान्य रिजर्व इंजीनियर बल में 354 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बीआरओ द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.02/2021) के अनुसार गाड़ी मेकेनिक के 293 पदों, चालक यांत्रिक परिवहन सामान्य ग्रेड के 16 पदों, बहु कुशल कर्मकार (चित्रकार) के 33 पदों और बहु कुशल कर्मकार (भोजनशाला बैरा) के 12 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किय जा रहे हैं।बीआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीमा सड़क संगठन की आधिकारिक वेबसाइट, bro.gov.in से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर पंजीकृत डाक से जमा कराना होगा – कमांडेंट जीआरईएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे – 411015। बीआरओ नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को अपने आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर जमा कराना होगा।