भारी हिमपात से अटल टनल वाहनों के लिए बंद, यह बस सेवा ठप
केलांग। एक दिन साफ रहने के बाद रविवार को मौसम ने फिर करवट बदली और जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति सहित पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। लाहुल- स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में दो इंच बर्फ गिरी, जबकि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल एवं सिस्सू के आसपास एक फुट तक ताजा बर्फबारी की सूचना है, साउथ पोर्टल में भी सोलंगनाला तक बर्फबारी हुई है, जिससे घाटी में ठिठुरन बढ़ गई है। प्रशासन ने भारी बर्फबारी को देखते हुए एनएच-03 पर अटल टनल रोहतांग से होकर केलांग तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। हालांकि, दोपहर तक मनाली से फोर वाई फोर वाहनों को जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। वहीं, सडक पर बर्फ जमने के कारण केलांग-मनाली, केलांग-कुल्लू और केलांग-पांगी रूट पर बस सेवा ठप हो गई है। कई लोकल रूटों पर भी दोपहर के बाद बसें नहीं चल सकीं। बर्फबारी के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार रात से हो रही बर्फबारी के कारण कई चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हंै। पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत रोहतांग दर्रा, मतालसू पीक, सेवन सिस्टर पीक, घेपन पीक, इंद्रकिला, इंद्रासन, दशोहर समेत कई चोटियों में बर्फबारी हुई। वहीं, लाहुल घाटी के अंतर्गत दारचा-स्पीति, मनाली-लेह मार्ग पर स्थित बारालाचा, तंगलंगला समेत कई चोटियों में चार से पांच इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा कई रिहायशी इलाके भी बर्फ से लकदक हो गए हैं। वहीं, घाटी की सूरतजात, दीपकदाल, चंद्रताल आदि झीलों के आसपास भी बर्फबारी हुई है। केलांग मुख्यालय में दो से तीन इंच बर्फबारी हुई है, जबकि अटल टनल के नार्थ पोर्टल पर एक फुट तक बर्फ गिरी है। जिला प्रशासन ने बर्फबारी बढ़ने की आशंका को देखते हुए घाटी में अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। पुलिस प्रशासन ने अटल टनल से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है। घाटी में स्थानीय बस रूट भी बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं। आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि केलांग-मनाली और केलांग-कुल्लू के मध्य चलने वाली बस सेवा बंद की गई है। एसपी मानव वर्मा ने कहा कि नार्थ पोर्टल एवं सिस्सू के आसपास एक फुट तक बर्फबारी की सूचना है। साउथ पोर्टल इलाके में भी बर्फबारी हो रही है। लिहाजा, बीआरओ से अनुमति मिलने तक अटल टनल रोहतांग से होकर एनएच-03 पर केलांग तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।