प्रयागराज : मेडिकल कालेज के छात्रों के बीच मारपीट

प्रयागराज। प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में रविवार की रात में हंगामा हो गया। खाना खाने पहुंचे मेडिकल कालेज के छात्रों में आपस में मारपीट हो गई। इस दौरान होटल में तोडफ़ोड़ भी हुई। इसमें एक छात्र का सिर फट गया, जबकि कई अन्य को चोटें आईं। कुछ देर बाद बड़ी संख्या में अन्य छात्र पहुंचे तो होटल के कर्मचारियों ने शटर बंद कर दिया और भीतर छिप गए। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने जैसे-तैसे मामला संभाला। होटल में मेडिकल कालेज के दर्जन भर छात्र रविवार रात खाना खाने गए थे। इसी बीच उनके बीच में कुछ विवाद हो गया। देखते-देखते छात्र दो गुटों में बट गए और उनमें मारपीट होने लगी। जिसके हाथ में जो आया, उसी से एक-दूसरे को मारने लगा। होटल के कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। छात्रों को पकडऩे लगे, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना पुलिस को दी गई। मारपीट में एक छात्र का सिर फट गया।

Related Articles